रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

बारामूला में आतंकवादियों के तीन मददगार गिरफ्तार

सुरक्षाबलों ने उत्तरी-कश्मीर के बारामूला (Baramulla) जिले में एक अभियान में लश्कर के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, तीनों को बारामूला के पट्टन इलाके के पास वाहनों की नियमित जांच के दौरान पकड़ा गया।

Test ad
TEST ad

यह गिरफ्तारी आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिसमें सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने का प्रयास किया है।

गिरफ्तारी से रुकी आतंकी को हथियार की सप्लाई

सभी हथियार कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा से लाए गए थे और बारामूला जिले के सोपोर इलाके में लश्कर के आतंकवादियों को सौंपे जाने थे। तीनों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई।

बारामूला में 163 टीए के परिसर में ग्रेनेड हमले में शामिल तीन आतंकवादियों से एक हैंड ग्रेनेड, एक एके सीरीज राइफल, एक पिस्तौल, 250 जिंदा एके राउंड और 21 जिंदा पिस्तौल राउंड बरामद किए गए हैं।

बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक आत्मसमर्पण करने वाला रिहा आतंकवादी है, दूसरा आत्मसमर्पण करने वाले रिहा आतंकवादी का बेटा है। तीसरा व्यक्ति प्रथम दृष्टया मास्टरमाइंड है जो पिछले दो सालों से नार्को-आतंक मामले में गिरफ्तारी से बच रहा था।

https://regionalreporter.in/indonesian-president-will-be-the-chief-guest-on-76th-republic-day/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=ye56Jx-qqxgSUJPN
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: