रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

श्रीनगर की तीन बेटियों ने 10 मीटर राइफल में किया नेशनल क्वालिफाई

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित 68वीं नेशनल 10 मीटर राइफल शूटिंग प्रतियोगिता 2025 में श्रीनगर की तीन होनहार बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल के लिए क्वालिफाई किया है। इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

प्रतियोगिता में अस्मिता, हर्षिता रावत और तनिष्का कोठियाल ने बेहतरीन निशानेबाज़ी का प्रदर्शन कर नेशनल क्वालिफिकेशन हासिल किया।

अस्मिता सरस्वती विद्या मंदिर, श्रीकोट की कक्षा 11वीं की छात्रा हैं।

शूटिंग कोच धीरेंद्र नेगी ने बताया कि बहुत कम समय में इन तीनों खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ अभ्यास किया, जिसके परिणामस्वरूप वे नेशनल स्तर तक पहुंचने में सफल रहीं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी राज्य और देश का नाम रोशन कर सकती हैं।

इस उपलब्धि पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों, शिक्षकों और परिजनों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

https://youtu.be/DShkz8rnJoc?si=Gxeur7_R3KmBGq-D
https://regionalreporter.in/congress-protests-in-ukhimath-against-the-renaming-of-mnrega/
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: