रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

पौड़ी में तीन दिवसीय आउटरीच कार्यशाला का आयोजन

पूर्व सूचना आयुक्त आर. आस. टोलिया के सौजन्य से पौड़ी में संचालित

बुधवार, 13 नवंम्बर 2024 से तीन दिवसीय आउटरीच कार्यशाला का आयोजन डॉ आर0 एस0 टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के सौजन्य से पौड़ी में किया गया।

Test ad
TEST ad

प्रथम दिवस पर विकास भवन सभागार में विभिन्न विभागों से 80 प्रतिभागी शामिल हुए। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने अधिकारियों से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए अपना शत-प्रतिशत देने को कहा। साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए अपनी कार्यशैली को और बेहतर करने को कहा।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मीना उपाध्याय ने जेण्डर सेंसटाइजेशन पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम के दूसरे दिन ऑडिटोरियम पौड़ी में 14 नवम्बर को IFMS, E OFFICE व GEM पोर्टल पर प्रतियोगियों को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण के तीसरे दिन 16 नवम्बर को सूचना का अधिकार अधिनियम पर प्रशिक्षित किया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, कार्यक्रम निदेशक अनिल मिश्रा और सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://regionalreporter.in/valley-of-words-literature-festival-to-be-held-in-dehradun/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=P6pIiDR5LnC-aKHf
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: