हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में गुरुवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया। कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने कुलसचिव, वित्त अधिकारी और मुख्य नियंता के कार्यवाहक पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की है।
अचानक हुए इन बदलावों से विश्वविद्यालय परिसर में चर्चाओं का माहौल बना हुआ है। अब तक कार्यवाहक कुलसचिव के पद पर तैनात प्रो. आरके ढोडी को हटाकर उपकुलसचिव अनीस उज जमान को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं, वित्त अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे डॉ. संजय ध्यानी की जगह पूर्व में कार्यवाहक वित्त अधिकारी व कुलसचिव रह चुके प्रो. एनएस पंवार को पुनः वित्त अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता के पद पर भी परिवर्तन किया गया है। प्रो. एसपी के स्थान पर प्रो. दीपक कुमार को मुख्य नियंता की जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में पिछले दो वर्षों से अधिक समय से कुलसचिव और वित्त अधिकारी के पदों पर स्थायी नियुक्ति नहीं हो सकी है। इन पदों पर लंबे समय से कार्यवाहक व्यवस्था के तहत ही कामकाज चल रहा है।
तीन महत्वपूर्ण पदों पर एक साथ हुए इन बदलावों को लेकर शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इन परिवर्तनों के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।



















Leave a Reply