चम्पावत में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में शिक्षक सहित तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पॉक्सो एक्ट और बीएनएस की धाराओं 127 व 76 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि छात्रा की मां ने दी गई तहरीर में कहा कि बुधवार की सुबह कर्मचारी नेता नागेंद्र कुमार जोशी, उसके भाई शिक्षक दुर्गेश जोशी और एक अन्य व्यक्ति ने स्कूल जाते समय उनकी बेटी का वाहन से पीछा किया।
आरोप है कि तीनों ने छात्रा को जबरन वाहन में बैठाने की कोशिश की, इस दौरान उसका कुर्ता भी फट गया। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बताया कि केस की विवेचना एसआई सुष्मिता राणा को सौंपी गई है। वहीं, सीओ शिवराज सिंह राणा ने कहा कि प्रकरण की विवेचना की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों का पक्ष
इस बीच आरोपी शिक्षक दुर्गेश जोशी ने आरोपों को पूरी तरह निराधार और मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने कहा, “मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। मैं बुधवार को अपनी पत्नी के साथ स्कूल जा रहा था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।”
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और छात्रा के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
















Leave a Reply