रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

रामनगर वन प्रभाग में बाघ का हमला

पेयजल लाइन पर काम कर रहे मजदूर की मौत

नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग की कोटा रेंज में रविवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई,

जहां जंगल से सटे क्षेत्र में बाघ के हमले में एक युवक की जान चली गई।

मृतक जल जीवन मिशन के तहत पेयजल लाइन बिछाने का कार्य कर रहा था।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और वन विभाग ने सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है।

घटना का विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटा रेंज के भलोन क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाने और मरम्मत का कार्य चल रहा था।

इसी दौरान बिहार के पूर्वी चंपारण (जोहरिया) निवासी 30 वर्षीय

अभिमन्यु शाह पुत्र भगैलयू शाह अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहा था।

रविवार शाम करीब सवा छह बजे, काम समाप्त कर कमरे की ओर लौटते समय

अचानक बाघ ने हमला कर दिया और अभिमन्यु को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया।

उसके साथ मौजूद अन्य मजदूर शोर मचाते रहे, लेकिन बाघ युवक को जंगल में ले गया।

वन विभाग की कार्रवाई

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया गया।

रात में युवक का शव बरामद कर लिया गया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र कई राउंड फायरिंग भी की गई।

ध्रुव मर्तोलिया (डीएफओ) ने बताया कि मृतक कुछ माह पहले ही अपने साथियों के साथ मजदूरी करने यहां आया था। घटना के बाद क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सुरक्षा उपाय और अपील

वन विभाग ने बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैप लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

साथ ही स्थानीय लोगों और मजदूरों से जंगल की ओर न जाने और सतर्क रहने की अपील की गई है।

विभाग का कहना है कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

पृष्ठभूमि

रामनगर वन प्रभाग के कई इलाकों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं।

जंगल से सटे क्षेत्रों में विकास कार्यों के दौरान ऐसे जोखिम बढ़ जाते हैं, जिससे मजदूरों और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन जाती है।

https://regionalreporter.in/uttarakhand-ankita-bhandari-murder-case/
https://youtu.be/4YpBHDqdgKM?si=TU1O_YQuzw-0xoGi
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: