एक वर्षीय योग डिप्लोमा में होंगे प्रवेश
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त रेनबो कॉलेज ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज, बिलकेदार, श्रीनगर (गढ़वाल) में सत्र 2025-26 में ’स्नातकोत्तर डिप्लोमा योग में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल ओपन हो गया है।
- प्रवेश के लिए 15 जुलाई 2025 से 26 जुलाई 2025 रात्रि 12 बजे तक पोर्टल खुला रहेगा।
- पंजीकरण शुल्क : 100 रूपये
- कोर्स शुल्क : 25000 रुपए
- अतिरिक्त शुल्क : परीक्षा शुल्क 2960रूपये/सेमेस्टर, प्रयोगात्मक शुल्क : 500रुपये/सेमेस्टर होगा।

रेनबो कॉलेज ऑफ़ वोकेशनल स्टडीज, बिलकेदार श्रीनगर (गढ़वाल) के निदेशक रिद्धिस उनियाल ने बताया कि योग प्रशिक्षकों के अस्थाई पदों मे भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो कि राजकीय महाविद्यालय में आउटसोर्सिंग के माध्यम से होनी तय हुई है।
इस योग डिप्लोमा को करके प्रशिक्षक इन योग प्रशिक्षकों की अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया में भी आवेदन कर सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार भी योग को महत्वपूर्ण स्थान देने के लिए प्रयासरत है। इसलिए यह पाठ्यक्रम भी महत्त्वपूर्ण हो गया है।

Leave a Reply