रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

कटकेश्वर महादेव में आज शिव महापुराण की पूर्णाहुति

श्री शिव महापुराण का प्रसाद होगा वितरण

श्री कटकेश्वर धाम में शिव महापुराण की कथा के दसवें दिवस में कथा में भगवान के द्वादश ज्योतिर्लिंगों की कथा श्रवण किया।

कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि, बदरीनाथ में नर-नारायण पर्वत जो कि साक्षात भगवान विष्णु के अंश है, ने भगवान शिव की तपस्या में रहे और भगवान शिव ने दर्शन दिए।

भगवान शिव स्वयं भू के रूप में श्री केदारनाथ के स्वरूप ज्योतिर्लिंग में विद्यमान है। ऐसी ही भगवान अपने भक्तों के ऊपर कृपा कर धर्म की स्थापना करते हैं।

उन्होंने कहा कि, भगवान शिव का पूजन, कथा श्रवण प्रारब्ध रूपी कर्मों का क्षय कर पुण्य अर्जित करना है। स्वयं भगवान श्री राम ने लंका पर विजय से पूर्व भगवान राम ने भगवान शिव का पूजन किया।

भगवान रामेश्वरम नामक ज्योतिर्लिंग में प्रकट हुए और लंका पर विजय प्राप्त कर दैत्यों का उद्धार किया।

https://regionalreporter.in/ration-card-holders-should-get-e-kyc-done-for-all-members-by-november-20/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=wgDaf5WO5AzsBn4z
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: