गौचर में हुए बवाल के बीच चमोली के चार चौकी इंचार्ज बदले गए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। कुछ दिन पहले ही तैनाती की गई थी।
चौकी प्रभारी गौचर लक्ष्मी प्रसाद विजलवाण का स्थानांतरण पीपलकोटी हो गया है। उनके स्थान पर पूर्व में चौकी प्रभारी गौचर में अपनी सेवाएं दे चुके मानवेंद्र सिंह गुसाईं का स्थानांतरण किया गया है। चमोली में बदले गए चार चौकी इंचार्ज में गौचर पुलिस चौकी के इंचार्ज भी शामिल है साथ ही कर्णप्रयाग बाजार पुलिस चौकी में बदलाव हुआ है।