ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने के लिए भगवान बिरसा मुंडा के 150 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “जनजाति गौरव दिवस” के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग के प्राध्यापक डॉ एम.एन. नौडियाल द्वारा किया गया। डॉ नौडियाल ने छात्र-छात्राओं को बिरसा मुंडा के जीवन परिचय के विषय में बताते हुए, जनजातियों के अधिकारों और देश की आजादी में उनकी अतुलनीय भूमिका से अवगत कराया।
तत्पश्चात इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार द्वारा भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोकनायक बिरसा मुंडा के संघर्ष एवं योगदान के विषय में प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा जनजाति समाज में किए गए सुधारों के विषय में विस्तार से बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्र उपस्थित रहें।

















डॉ. अम्बेडकर उत्कृष्टता केन्द्र जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन - रीजनल रिपोर्टर
[…] देवप्रयाग महाविद्यालय में जनजाति गौर… https://regionalreporter.in/tribal-pride-festival-organized-in-devprayag-college/ https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=z9tCo0ORvN6rOLcw Share this… […]