रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

Panchayat chunav 2025 first phase update: दोपहर 12:00 बजे तक हुआ 32.84% मतदान

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल में आज दिनांक 24 जुलाई 2025 को प्रातः 08 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ। अपराह्न 12:00 बजे तक प्राप्त मतदान आंकड़ों के अनुसार जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में कुल 32.84 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्डवार मतदान की स्थिति इस प्रकार रही—
पाबौ में 30.45%
थलीसैंण में 32.50%
बीरोखाल में 36.06%
बीरोंखाल में 36.48%
रिखणीखाल में 27.99%
खिर्सू में 32.38%
पोखड़ा में 33.57%
एकेश्वर में 33.15%

कुल 2,41,499 मतदाताओं में से अपराह्न 12:00 बजे तक 79,309 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: