पौड़ी में हिरण के अवैध शिकार के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

गढ़वाल वन प्रभाग के नागदेव रेंज में पौड़ी मुख्यालय के समीप गडोली में घुरड़ (हिरण) के अवैध शिकार का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने एक आरोपी के घर में फ्रिज से पांच किलो मांस बरामद किया है। साथ ही खुर व खाल भी मिली है। मांस, खुर व खाल के सैंपल जांच के लिए वन अनुसंधान संस्थान देहरादून भेज दिए गए हैं।

विस्तार

मुख्यालय पौड़ी के समीप श्रीनगर रोड पर गडोली स्टेट हैं, जहां वन विभाग की टीम को घुरड़ के अवैध शिकार की सूचना मिली थी। वन क्षेत्राधिकारी नागदेव रेंज पौड़ी दिनेश चंद्र नौटियाल के नेतृत्व में वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। जहां टीम को एक आरोपी के घर में फ्रिज से पांच किलो मांस मिला साथ ही खुर व खाल भी बरामद किया गया। दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि टीम को घुरड़ के अवैध शिकार के आरोपी विजय दनोसी के घर में फ्रिज से मांस बरामद हुआ है।

टीम ने धरपकड़ कर आरोपी साजिद खान उर्फ राजीव निवासी गडोली, नेपाली मूल के तुला बहादुर, हाल निवासी गडोली को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आरोपी विजय दनोसी निवासी गडोली व प्रमोद भंडारी निवासी सैणीखाल अभी फरार चल रहे हैं। दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

https://regionalreporter.in/bolero-vehicle-fell-into-a-ditch-near-rudraprayag-gaurikund/
https://youtu.be/8CKWdr-b4fA?si=J_suVXVmP8dkrg7U
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: