संतमत घाट पर गंगा स्नान के दौरान दो बच्चों की गंगा में डूबने से मौत

बुधवार, 25 दिसम्बर सुबह उत्तरी हरिद्वार के संतमत घाट पर गंगा स्नान के दौरान गुजरात से हरिद्वार पहुंचे एक श्रद्धालु परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया। परिवार के दो बच्चों की गंगा में डूबने से मौत हो गई।

विस्तार

गुजरात के तापी जिले के वलोड थाना अंतर्गत बाजीपुरा गांव निवासी विपुल भाई पवार अपने परिवार के साथ गंगा दर्शन और स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे थे।

लगभग 10:00 बजे परिवार उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट के पास संतमत घाट पर गंगा स्नान कर रहा था। स्नान के दौरान 13 वर्षीय प्रत्यूषा और 6 वर्षीय दर्श अचानक गंगा की तेज धारा में बहने लगे।

परिजन और घाट पर मौजूद अन्य श्रद्धालु बच्चों को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तेज बहाव और गहरे पानी के कारण उन्हें बचाने में असफल रहे।

घटना की सूचना मिलते ही सप्तऋषि पुलिस चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से बच्चों को तलाश किया गया।

कुछ ही देर बाद दोनों को ठोकर नंबर 13 के पास पानी से बेसुध हालत में बाहर निकाला गया। तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों को हरिद्वार जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

https://regionalreporter.in/section-163-implemented-within-the-boundaries-of-constituencies-in-chamoli/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=UhuFCGQb5HSPOdbf

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: