उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आज बेस अस्पताल, श्रीकोट में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानवता की सेवा का संदेश दिया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय प्रबंधक पौड़ी देवेश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ व्यापार मंडल श्रीकोट के अध्यक्ष नरेश नौटियाल, शाखा प्रबंधक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक प्रमुख श्रीमती रुचि राणा, अधिकारी मनीष सोनी, शाखा प्रबंधक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक श्रीकोट विशाल प्रधान, तथा अभिनव थपलियाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
क्षेत्रीय प्रबंधक देवेश जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान एक महान मानवीय कार्य है जो किसी के जीवन को बचा सकता है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक सदैव समाज के कल्याण से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों में अग्रणी रहेगा।
शिविर में बड़ी संख्या में बैंक कर्मियों व आम नागरिकों ने रक्तदान किया। बेस अस्पताल, श्रीकोट की चिकित्सा टीम ने शिविर को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया।
अंत में शाखा प्रबंधक विशाल प्रधान ने सभी आगंतुकों, दाताओं और चिकित्सकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।












Leave a Reply