रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

एसएसबी केदार फायरिंग रेंज में शुरू हुई 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता

एसएसपी सर्वेश पंवार ने किया उद्घाटन, 15 टीमों के 150 से अधिक प्रतिभागी तीन दिनों तक दिखाएंगे अपने लक्ष्यभेदन कौशल

पौड़ी जनपद के श्रीनगर स्थित एसएसबी केदार फायरिंग रेंज में 14 नवम्बर को एक बार फिर रोमांच और प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने को मिला।

उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के वार्षिक कैलेंडर के अंतर्गत आयोजित 21वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी राइफल, रिवॉल्वर एवं पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता–2025 का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने किया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 15 टीमें और 150 से अधिक पुलिसकर्मी हिस्सा ले रहे हैं।

मुख्य कार्यक्रम

उद्घाटन समारोह के दौरान एसएसपी सर्वेश पंवार ने सभी टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया।

इसके बाद परेड में शामिल प्रतिभागियों ने एसएसपी को सलामी दी और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन और खेल भावना की शपथ ली। पूरा मैदान तालियों और जोशपूर्ण माहौल से गूंज उठा।

इस वर्ष प्रतियोगिता में निम्न टीमें शामिल हैं-

  • 10 जनपद पुलिस टीमें
  • 3 पीएसी/वाहिनी टीमें
  • 2 IRB टीमें

प्रतिभागी अलग-अलग श्रेणियों में राइफल, रिवॉल्वर और पिस्टल शूटिंग में अपनी क्षमता, निशानेबाज़ी, तकनीक और मानसिक एकाग्रता का प्रदर्शन करेंगे।

कौन-कौन सी स्पर्धाएँ होंगी

प्रतियोगिता के दौरान कई व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाएँ आयोजित की जाएँगी—

  • 0.22 राइफल शूटिंग
  • 9mm पिस्टल शूटिंग
  • रिवॉल्वर शूटिंग
  • टीम शूटिंग प्रतियोगिताएँ
  • लक्ष्यभेदन की व्यक्तिगत दक्षता स्पर्धाएँ

तीन दिनों तक चलने वाली यह शूटिंग प्रतियोगिता उत्तराखंड पुलिस के कौशल, अनुशासन और प्रोफेशनलिज़्म का बेहतरीन प्रदर्शन है।

प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि इस वर्ष के प्रतिभागी नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

https://regionalreporter.in/sports-festival-on-childrens-day-at-rainbow-public-school/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=MhwFtdgrLNGvKErQ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: