दो सैमसंग मोबाइल फोन और एक ईयर बड
मई से सितंबर तक मिले पुरस्कार
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उपभोक्ताओं को जीएसटी सहित खरीददारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य कर विभाग की ओर से लाए गए बिल लाओ ईनाम पाओ योजना का लाभ श्रीनगर गढ़वाल में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने लिया है। शिक्षक महेश्वर प्रसाद उनियाल के परिवार ने मई 2023 से सितंबर 2023 के बीच की गई खरीददारी के दौरान दो सैमसंग मोबाइल फोन तथा एक फायर बोल्ट का ईयर बड जीता है। https://regionalreporter.in/song-in-you-tube-gulabi-shrara/
जानकारी के अनुसार, राज्य कर विभाग ने जीएसटी के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वर्ष 2022 में बिल लाओ ईनाम पाओ
योजना शुरू की। शिक्षक महेश्वर प्रसाद उनियाल ने बताया कि उन्हें मई माह में जब इस योजना की जानकारी मिली, तो उन्होंने अपनी शिक्षिका पत्नी सरिता उनियाल एवं बच्चों स्तुति तथा ध्रुव को इसकी जानकारी दी।
राजकीय बालिका इंटर कालेज में कार्यरत शिक्षिका सरिता उनियाल ने बताया कि वो तथा उनका परिवार सभी उत्पादों की खरीद में जीएसटी जमा करते हैं। मई माह में जब से उन्हें इस योजना की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि तभी से वे लोग जो भी सामान खरीदते, बीएलआईपी एप्प के माध्यम से कर विभाग को जीएसटी चुकाया हुआ बिल अपलोड कर देते। अगस्त माह में जब उनके बेटे ध्रुव ने अपने मोबाइल पर आए संदेश से उक्त योजना में मोबाइल जीतने के बधाई संदेश की जानकारी दी, तो उन्होंने देखा उनके लिए भी ऐसा ही कोई बधाई संदेश पूर्व में मोबाइल पर आया है। जब उसे खंगाला गया, तो पता चला कि उन्होंने भी जून माह में एक मोबाइल फोन जीता है। इसके बाद अगले महीने ही सितंबर माह में उनकी बेटी स्तुति को भी फायर बोल्ट का ईयर बड जीता है।