हाईस्कूल में 81.38% और इंटर में 76% छात्र पास
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
हाईस्कूल में 81.38 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 76 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। नतीजों का लंबे समय से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों और अभिभावकों के चेहरों पर अब खुशी झलक रही है।
परिणाम अगस्त में जारी होने थे, लेकिन पंचायत चुनाव, प्राकृतिक आपदा और शिक्षक संघ के मूल्यांकन कार्य बहिष्कार के चलते प्रक्रिया रुक गई थी।
बाद में बोर्ड ने अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों की मदद से कॉपियों का मूल्यांकन पूरा कराया, जिसके बाद अब परिणाम घोषित किए जा सके हैं।
97 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
4 से 11 अगस्त के बीच राज्यभर के 97 परीक्षा केंद्रों पर अंक सुधार परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें वे छात्र शामिल हुए थे जो मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल रहे थे।
परिणाम जारी होने से उन छात्रों को राहत मिली है जो अंक सुधार का इंतजार कर रहे थे। अब कई छात्र कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया और आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगे। बोर्ड ने बताया कि परिणाम परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं।
Leave a Reply