रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

महाकुंभ 2025 : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी पहुंचे महाकुंभ

  • मुख्यमंत्री धामी ने परिवार समेत गंगा के पवित्र जल में लगाई डुबकी
  • संतो के कुंभ में यूसीसी लागू करने पर मुख्यमंत्री का हुआ सम्मान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार, 10 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ में गंगा में पवित्र डुबकी लगाई। सीएम अपने पूरे परिवार के साथ रविवार को प्रयागराज पहुंचे थे। आज सुबह उन्होंने गंगा के संगम पर महाकुंभ स्नान किया।

Test ad
TEST ad

सीएम धामी के साथ उनकी पत्नी, मां और बेटा भी पवित्र अनुष्ठान के लिए मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- आदिकाल से अध्यात्म, ज्ञान व आस्था के पवित्र संगम ‘महाकुंभ’ में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया और प्रभु से समस्त प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।

यूसीसी पर भी कार्यक्रम

सीएम धामी ने रविवार को महाकुंभ 2025 के लिए स्थापित उत्तराखंड मंडपम का निरीक्षण किया था। जिसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड मंडपम में ठहरे तीर्थयात्रियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

प्रयागराज में आयोजित ‘समानता के साथ समरसता’ कार्यक्रम में भी सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को शामिल हुए। इसमें उन्होंने विभिन्न प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं और साधु-संतों को संबोधित किया।

सीएम धामी ने कहा कि इस अवसर पर पूज्य साधु-संतों और गुरुजनों का सानिध्य एवं आशीष प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि पूज्य संतों और देवतुल्य जनता के आशीर्वाद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू किया है।

सीएम धामी ने कार्यक्रम में यूसीसी की महत्ता को बताया। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उत्तराखंड से प्रवाहित हुई यूसीसी की यह गंगा आने वाले समय में पूरे देश में समानता, विकास और सामाजिक न्याय के नए द्वार खोलेगी। यह कदम ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि में भी महत्वपूर्ण साबित होगा।

https://regionalreporter.in/they-were-blackmailing-women-by-making-their-photos-obscene/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=4IgCFiEM7nL16vPt
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: