मुख्यमंत्री ने ज्योतिर्मठ आपदा क्षेत्र में ढलान स्थिरीकरण योजना को दी मंजूरी
पहले चरण में 40 करोड़ रुपये की धनराशि होगी जारी
अमीषा गोस्वामी
भूधंसाव जैसी प्राकृतिक आपदा का दंश झेल चुके ज्योतिर्मठ नगर के पुनर्विकास को लेकर अंततः सरकार को फैसला लेना पड़ा है। सरकार के इस फैसले से जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति को बड़ी जीत मिली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ढलान स्थिरीकरण समेत अन्य संरचनात्मक सुधारों के लिए ₹516 करोड़ की योजना को स्वीकृति दी है। सरकार की ओर से ₹40 करोड़ की प्रथम किस्त भी तत्काल जारी करने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है।
राज्य सरकार ने इस फैसले को आपदा प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा और दीर्घकालिक स्थायित्व की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है। यह योजना ज्योतिर्मठ में पुनर्वास, भूस्खलन नियंत्रण और संरचनात्मक मजबूती के लिए व्यापक रूप से लागू की जाएगी।
ग्रामीण जल संकट के समाधान को ₹200 करोड़, जल जीवन मिशन को मिलेगा नया रफ्तार
मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने की दिशा में जल जीवन मिशन के लिए ₹200 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। यह राशि केंद्रांश की प्रत्याशा में पुनर्विनियोग प्रक्रिया के तहत स्वीकृत की गई है, जिससे मिशन के लंबित कार्यों को गति मिलेगी।
पेयजल सुविधाओं के लिए पेयजल निगम और जल संस्थान को ₹5 करोड़
राज्य में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु मुख्यमंत्री ने पेयजल निगम को ₹3.5 करोड़ और उत्तराखंड जल संस्थान को ₹1.5 करोड़ जारी करने की भी स्वीकृति प्रदान की है। यह राशि नाबार्ड, राज्य सेक्टर और रिंग फेंसिंग कार्यक्रमों के अंतर्गत दी जाएगी।
52 रजत जयंती पार्क निर्माण को ₹40.49 करोड़, रामझूला पुल सुरक्षा कार्य के लिए ₹11 करोड़
उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राज्य के 52 नगर निकायों में ‘देवभूमि रजत जयंती पार्क’ बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए ₹40.49 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। वहीं टिहरी जिले के नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में रामझूला पुल के सुदृढ़ीकरण और सुरक्षा कार्यों के लिए ₹11 करोड़ की योजना को भी मंजूरी प्रदान की गई है।

Leave a Reply