- प्रदेश में 32,580 प्रत्याशी मैदान में
- 60,000 से अधिक नामांकन
- दो चरणों में होगा मतदान
उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में इस बार कई सीटों पर मतदाताओं को मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी। निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 1,361 ग्राम प्रधान, 240 क्षेत्र पंचायत सदस्य, और 8 जिला पंचायत सदस्य समेत कुल 22,429 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
कुल 60,028 नामांकन हुए थे, जिनमें से 5,019 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं। अब 32,580 उम्मीदवार शेष बचे 11,082 पदों के लिए मैदान में हैं। ये चुनाव दो चरणों में होंगे – पहले चरण में 17,829 उम्मीदवार और दूसरे चरण में 14,751 उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, मतदान सामग्री और निर्वाचन कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।
आयोग के मुताबिक चुनाव के लिए सभी जिलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल तैनात किया जाएगा। साथ ही मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। आयोग ने आम जनता से शांति बनाए रखने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
