कठुवा आतंकी हमले में उत्तराखण्ड के पांच लाल शहीद

सेना के काफिले पर अटैक करने वाले आतंकियों की खोज जारी
आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों का बलिदान
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार, 8 जुलाई को आतंकियों ने सेना के एक वाहन पर हमला कर दिया था। इस हमले में सेना के जूनियर कमीशन अधिकारी सहित 5 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं पांच जवान घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों ने अपना बलिदान दे दिया। इस खबर के बाद से देवभूमि शोक में डूब गई है। परिजन सदमे में है तो वहीं बलिदानियों के घर-गांव में मातम पसर गया है।

आतंकी हमले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी बलिदान दिया।

आतंकी हमले में उत्तराखंड, टिहरी जनपद के कीर्तिनगर ब्लाॅक, थाती डागर गांव के 26 वर्षीय आदर्श नेगी जम्मू-कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। इस खबर के बाद उनके घर में कोहराम मचा है। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने पीछे माता-पिता और दो बड़े भाई बहनों सहित पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।

आदर्श के पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करते हैं। 2019 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए थे। उस दौरान वह गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत थे। आदर्श तीन भाई-बहन में सबसे छोटे थे। उनकी बहन की शादी हो चुकी है, और भाई चेन्नई में नौकरी करता है। बताया गया है कि वह बीते फरवरी माह में ही अपने ताऊ के लड़के की शादी में छुट्टियों पर घर आए थे। सोमवार देर रात उनके शहादत की खबर सुनकर उनके घर में मातम छा गया।

वही दूसरी ओर अठुरवाला निवासी विनोद भंडारी (33) पुत्र बीर सिंह भंडारी के घर में जैसे ही खबर मिली तो कोहराम मच गया। उनके माता-पिता, दादी, तीन बहनों और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

उनका पार्थिव शरीर आज शाम तक अन्य शहीदों के साथ एयरपोर्ट पहुंचने की संभावनाएं हैं। नायक विनोद सिंह के पिता बीर सिंह भंडारी ने कहा कि वह खुद भी फौज में रहे हैं। उन्हें फक्र है कि उनका बेटा देश के काम आया है।

https://regionalreporter.in/stampede-during-jagannath-rath-yatra-in-puri/

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुआ आंतकी हमला
सोमवर, 8 जुलाई दोपहर करीब साढ़े 3 बजे सेना के वाहन पर ये हमला कठुआ के बिलावर तहसील में हुआ। सूत्रों के मुताबिक, पहाड़ी के ऊपर छिपे आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की और ग्रेनेड भी फेंके। सुरक्षाबलों की कार्रवाई के बाद आतंकी पास के जंगल में भाग गए।

कठुआ में एक महीने के भीतर ये दूसरा आतंकी हमला है। पिछले महीने 11 तारीख को दो आतंकियों ने कठुआ के सैदा सुखल गांव में कई घरों में पानी मांगते हुए घुसे थे। पुलिस के मुताबिक, जब लोगों ने चिल्लाया तो आतंकियों ने खुले आम फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया था और दोनों आतंकी मारे गए थे। हालांकि, इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान की भी मौत हो गई थी।

https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=yJKbTn_oq7W71U2t
https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=yJKbTn_oq7W71U2t

देहरादून (जोलीग्रांट) कठुआ हमले में शहीद जवानो के शव आज साढ़े चार बजे जोलीग्रांट पहुंचेगे । बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी मौके पर मौजूद रहेगे व वीर जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। उसके बाद पाँचो जवानो के पार्थिव शरीर उनके मूल जिलों को भेजा जायेगा जहाँ पूरे सैन्य समान के साथ उनको अंत्येष्टि दी जायेगी । पाँच जवानो की वीरगति को प्राप्त होने के कारण पूरे उत्तराखंड में शौक की लहर है।

One thought on “कठुवा आतंकी हमले में उत्तराखण्ड के पांच लाल शहीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: