17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण में आज 24 जुलाई को गढ़वाल तथा कुमाऊं के छह-छह जिलों में मतदान होगा। कुमाऊं में 23 तथा गढ़वाल में 26 विकासखंडों में हो रहे चुनाव में कुल 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे।

उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार त्रिस्तरीय पंचायत के लिए चुनाव की घड़ी आ गई है। 24 जुलाई को पहले चरण के मतदान में ग्राम पंचायत के 2247, क्षेत्र पंचायत के लिए 4980, जबकि जिला पंचायत के 871 प्रत्याशियों के लिए प्रदेश के 26 लाख मतदाताओं को मतदान का अधिकार होगा। अब देखना यह है कि इस बार पंचायत चुनावों में मतदाता चुनाव में कितनी दिलचस्पी दिखाते हैं!
1531 संवेदनशील तथा 533 अति संवेदनशील बूथों पर भी होगा मतदान

उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदेय स्थलों पर पुलिस के आला अधिकारियों से चौकसी बरते जाने के निर्देश डीजीपी दीपम सेठ ने दिए हैं। सभी जिलों के आला अधिकारियों से हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीजीपी ने कहा कि प्रदेश में प्रथम चरण के चुनावों में 1521 संवेदनशील तथा 533 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जिनमें विशेष चौकसी की जरूरत होगी। बरसात के मौसम में एसडीआरएफ से भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश उन्होंने दिए।
Leave a Reply