‘पायर’ के वर्ल्ड प्रीमियर में तेलिन पहुंचे विनोद कापड़ी और आमा-बुबू

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता और निर्देशक विनोद कापड़ी की नई फिल्म ‘पायर’ को प्रतिष्ठित तेलिन ब्लैक नाइट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जाएगा। ‘पायर’ को इस फिल्म महोत्सव के 28वें संस्करण के आधिकारिक प्रतियोगिता खंड में विश्व प्रीमियर के लिए चुना गया है।

‘पायर’ इस साल आधिकारिक प्रतियोगिता श्रेणी में शामिल हुई एकमात्र भारतीय फिल्म है। उत्तराखंड के सुदूर पहाड़ों में स्थापित ‘पायर’ में 80 वर्षीय गैर-पेशेवर कलाकारों पद्म सिंह और हीरा देवी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

दोनों फिल्म में अपनी मासूम सी प्रेम कहानी के जरिए हिमालयी क्षेत्र में जीवन का सार लोगों के सामने पेश करेंगे। फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसके दोनों मुख्य कलाकार पद्म सिंह और हीरा देवी बुजुर्ग और स्थानीय हैं और दोनों ने ही कभी इससे पहले कैमरा या फिल्म नहीं देखी थी।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए हुए रवाना

फिल्म निर्माता और निर्देशक विनोद कापड़ी इस प्रतिष्ठित तेलिन ब्लैक नाइट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 28वें संस्करण का हिस्सा बनने के लिए पदम सिंह और हीरा देवी (फिल्म के मुख्य कलाकार) के साथ एस्टोनिया की राजधानी तेलिन पहुंच गए है। बता दें कि ये उनकी पहली विदेश यात्रा है। पहली बार वो प्लेन से सफर कर रहे हैं।

इस समारोह में हीरा देवी शामिल हो सकें, इसके लिए पहले उनकी भैंस की चिंता का समाधान किया गया। हीरा देवी की बेटी अपनी मां के घर पहुंचीं और अब उनके पास भैंस को संभालने की जिम्मेदारी है।

सच्ची कहानी से प्रेरित है ‘पायर’

फिल्म पायर सच्ची घटना पर आधारित है, जो निर्देशक विनोद कापड़ी को 2017 में मुनस्यारी के एक गांव में मिले एक बुजुर्ग दंपति की कहानी से प्रेरित है। उत्तराखंड में पलायन के चलते वीरान हो चुके गांवों की पृष्ठभूमि में यह दंपति अपनी अंतिम यात्रा के बारे में सोचकर परेशान है, क्योंकि पहाड़ों में पलायन के कारण अंतिम यात्रा के लिए चार कंधे भी नहीं मिल पाने की समस्या उत्पन्न हो गई है।

इसलिए वह पहले से ही अपनी चिता तैयार किए बैठे हैं। उनके बीच के प्रेम ने विनोद कापड़ी को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने इस पर फिल्म बनाने का निश्चय किया।

तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टविल

यूरोप के देश एस्टोनिया की राजधानी तेलिन में आयोजित होने वाले तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 1997 में की गई थी। इस साल इसके 28वें संस्करण का आयोजन 8-24 नवंबर तक किया जाएगा।

इस फिल्म फेस्टिवल में 70 से भी अधिक देशों की 500 से भी अधिक फिल्में प्रदर्शित की जाती हैं। समारोह में इस साल भारत से फिल्म ‘पायर‘ को फिल्म गाला कैटेगरी में प्रदर्शित किया जाएगा।

विनोद कापड़ी की नई फिल्म ‘पायर’ (Pyre) का आज यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड प्रीमियर यूरोप के प्रतिष्ठित 28वें टैल्लिन ब्लैक नाइट्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी।

https://regionalreporter.in/water-taxi-service-to-reach-mumbai-airport-will-start-soon/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=3lfKKUXvJ4B2Rs4m

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: