वनडे करियर का 52वां और इंटरनेशनल का 83वां ‘हंड्रेड’
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़कर एक बार फिर अपनी क्लास साबित कर दी।
कोहली पूरे मैच में बेहतरीन लय में दिखे और शुरुआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया।
मैच का पूरा हाल
विराट कोहली ने इस मुकाबले में 102 गेंदों पर शतक पूरा किया। उन्होंने 120 गेंदों में 135 रन की दमदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।
यह विराट के वनडे करियर का 52वां शतक जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 83वां शतक है।
फॉर्म में ‘किंग कोहली’
यह साल वनडे प्रारूप में कोहली के लिए खास रहा है। यह उनका इस साल का दूसरा वनडे शतक है। इससे पहले वे चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रनों की यादगार पारी खेल चुके हैं।
रिकॉर्ड्स की झड़ी
विराट ने एक बार फिर दिखाया कि बड़े मैच, बड़ा मंच और बड़ा खिलाड़ी तीनों का मेल कैसा होता है। 52वें वनडे शतक के साथ उन्होंने अपने नाम कई रेकॉर्ड्स और उपलब्धियां जोड़ ली हैं और क्रिकेट इतिहास में अपनी जगह और मजबूत की है।
















Leave a Reply