विराट कोहली ने अपने 100वें टेस्ट में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

गाबा टेस्ट में विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा मुकाम किया हासिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तीसरे टेस्ट मैच (Test match) में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा। लेकिन उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया।

विस्तार

विराट कोहली ने भारत के पूर्व क्रिकेटर और कोच राहुल द्रविड़ के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कोहली ने राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। गाबा टेस्ट में 2 रन बनाते ही किंग कोहली ने कारनामा कर दिखाया है।

दरअसल, गाबा मैदान पर भारतीय टीम की पहली पारी में विराट कोहली (विराट कोहली रिकॉर्ड) महज 3 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए।

आउट होने से पहले जब उन्होंने 2 रन बनाए तो उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए हैं।

द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 टेस्ट पारियों में 2166 रन बनाए हैं। इसके साथ ही कोहली ने 48 टेस्ट पारियों में 2168 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह सचिन तेंदुलकर (3630) और वीवीएस लक्ष्मण (2424) के बाद तीसरे स्थान पर हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शतक लगाया था। पर्थ में दूसरी पारी में कोहली ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 100 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17 शतक की मदद से 5329 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वह सचिन के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 टेस्ट मैच खेल हैं।

गाबा टेस्ट की बात करें तो, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए हैं। भारत पहली पारी में अब तक 7.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 22 रन बना चुका है। इस मैच में विराट कोहली 16 गेंदों में 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, विराट को हेजलवुड ने आउट किया।

https://regionalreporter.in/yamuna-valley-became-the-worlds-first-herbal-valley/
https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=ooLKpF10bihZLYL7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: