रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

भारत ने रचा इतिहास: महिला टीम ने जीता पहला वर्ल्ड कप खिताब

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे गौरवशाली पल दर्ज किया।

मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 298 रन बनाए।

युवा सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम की नींव मजबूत की। वहीं दीप्ति शर्मा ने 58 रन जोड़कर मिडिल ऑर्डर संभाला।

भारत की पारी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 42 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मरिज़न कैप ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका की पारी

299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान लौरा वूलवॉर्ड्ट ने शानदार 101 रन की पारी खेली, लेकिन टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही।

दीप्ति शर्मा ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और 10 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 46.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई।

भारत बना विश्व चैंपियन

इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने अपने तीसरे फाइनल (2005 और 2017 के बाद) में आखिरकार खिताब जीत लिया।

शैफाली वर्मा को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (87 रन और 2 विकेट) के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।

टीम की कोचिंग संभाल रहे अमोल मजूमदार और कप्तान हरमनप्रीत कौर जीत के बाद भावुक नजर आए।

हरमनप्रीत ने ट्रॉफी लेते वक्त अपने कोच के पैर छूकर उन्हें सम्मान दिया-यह दृश्य सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

देशभर में जश्न

जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए लिखा “हमारी बेटियों ने इतिहास रच दिया! यह जीत करोड़ों भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है।”

वहीं गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी खिलाड़ियों को सलाम किया और इसे “महिला क्रिकेट का स्वर्णिम अध्याय” बताया।

इस जीत ने भारतीय महिला क्रिकेट के लिए नए युग की शुरुआत कर दी है। शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर जैसी खिलाड़ियों ने साबित किया कि भारतीय क्रिकेट में अब महिलाओं का युग आ चुका है।

https://regionalreporter.in/rajy-striy-khel-pratiyogitaon-me-paya-sona/
https://youtu.be/zEVDXp_VpLU?si=Iro6swhhnxjsuTPc

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: