डॉ.आर.एस. टोलिया प्रशासनिक अकादमी, नैनीताल के तत्वाधान में विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार की अध्यक्षता में एक दिवशीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्येश्य सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रति अधिकारियों और कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाना एवं पारदर्शिता के साथ सूचना उपलब्ध कराने से संबंधित विषयों पर चर्चा करना था।

मुख्य विकास अधिकारी चमोली ने उपस्थित लोक सूचना अधिकारियों एवं विभागीय अपीलीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सूचना अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत प्राप्त आवेदनों का पारदर्शिता एवं समय-सीमा के अंर्तगत निस्तारण सुनिश्चि करें।
उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में प्रशासनिक अकादमी के विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही जानकारी को अधिकारी भली-भांति समझें, ताकि आवेदकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
संयुक्त निदेशक डॉ. महेश कुमार ने सूचना का अधिकार अधिनियम के सफल और प्रभावी कार्यान्वयन हेतु इसमें उल्लेखित धाराओं के संबंध में जानकारी प्रदान की।














नकल विहीन परीक्षा से ही योग्य और प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगाः डीएम - रीजनल रि
[…] गोपेश्वर में सूचना का अधिकार अधिनियम 2… https://regionalreporter.in/workshop-on-right-to-information-act-2005-held-in-gopeshwar/ https://youtu.be/_gUGR30Res0?si=6ij5-o-WK0ud5qiL Share this… […]