गढ़वाल विवि के हिंदी विभाग में सेमेस्टर परीक्षा में गलत प्रश्न पत्र आने पर छात्र भड़क उठे। इस पर कुछ देर बाद ही छात्र परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए।
विस्तार
गढ़वाल विवि के बीए पांचवें सेमेस्टर की लोक साहित्य की परीक्षा में मंगलवार को हिंदी साहित्य का पेपर बांट दिया गया। गलत प्रश्नपत्र देख छात्र भड़क गए।
छात्रों ने आरोप लगाया कि गढ़वाल विवि प्रशासन की लापरवाही के वजह से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गढ़वाल विवि के हिंदी विभाग की पंचम सेमेस्टर के छात्रों ने बताया कि, लोक साहित्य की परीक्षा में गढ़वाल विवि प्रशासन ने हिंदी साहित्य का प्रश्नपत्र छात्रों को दिया गया।
वहीं गढ़वाल विवि के हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. गुड्डी विष्ट ने बताया कि विभाग की ओर प्रश्नपत्र परीक्षा नियंत्रक को भेजा गया था। परीक्षा नियंत्रक की तरफ से गलत प्रश्न पत्र भेजा गया है।
बताया कि लोक साहित्य नई शिक्षा नीति का विषय है। हिंदी साहित्य सीबीसीएस पाठ्यक्रम का विषय है। हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. गुड्डी बिष्ट ने बताया परीक्षा को रद्द कर दिया गया है तथा परीक्षा जल्द ही करायी जाएगी।
छात्रों ने ने बताया कि, बीते वर्ष भी सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे गए थे। विवि ने एक बार फिर सिलेबस से बाहर के प्रश्न पत्र बनाए हैं। कहा कि इस प्रकार के पत्र पत्र बनाने वालों शिक्षकों पर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए।