रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तराखण्ड: सचिवालय में बिना आईडी कार्ड के नहीं मिलेगी एंट्री

सचिवालय में बिना पहचान पत्र के आने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को एंट्री नहीं मिलेगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बिना आईडी कार्ड के आने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सख्त हिदायत जारी की। बकायदा इसके लिए आदेश भी जारी किए गए हैं।

Test ad
TEST ad

विस्तार

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में बिना पहचान पत्र के आने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि जब भी सचिवालय में आएं तो अपना पहचान पत्र को गले में डाल कर ही आएं। उन्होंने कहा है कि इस से सुरक्षा कर्मियों को पहचान करने में आसानी होगी और अवांछित लोगों का प्रवेश रोका जा सकेगा।

आपको बता दें कि, बीते दिनों बॉबी पंवार पर सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने उनके और उनके स्टाफ के साथ सचिवालय के अंदर ऑफिस में अभद्रता करने का आरोप लगाया था। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इस मामले के बाद सचिवालय में आई कार्ड पहन कर ही आने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

https://regionalreporter.in/indias-first-antariksha-abhyas-2024-begins-in-delhi/
https://youtu.be/jkIQC6t9hr8?si=AbgBcctM1q0_LYAf
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: