रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

गढ़वाल विवि के 5 खिलाड़ी ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई

विवि के पांच खिलाड़ियों ने 16वां स्थान प्राप्त किया
सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा मोहित सिंह बिष्ट ने छात्रों को दी बधाई

पंजाब के गुरु नानकदेव विवि अमृतसर में आयोजित उत्तर-पूर्वी अंतर विश्वविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में गढ़वाल विवि के पांच खिलाड़ियों ने 16वें स्थान पर रहते हुए अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

गढ़वाल विवि के सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा मोहित सिंह बिष्ट ने सभी चयनित छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 60 किग्रा में राहुल सैनी (बिड़ला परिसर, श्रीनगर) सातवें स्थान, 66 किग्रा वर्ग में कमलेश सैनी (बिड़ला परिसर श्रीनगर) ने सातवां, 81 किग्रा वर्ग में शिवाजी तिवारी (डीएवी देहरादून) को 16वां स्थान, व 90 किग्रा वर्ग में गुरु घई (डीएवी देहरादून) ने 12वां स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग के 48 किग्रा वर्ग में पिंकी नेगी (डीएवी देहरादून) ने 14वां स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि का श्रेय खिलाड़ियों के अतिरिक्त टीम प्रबंधक प्रो. जेपी गुप्ता व प्रशिक्षक तरुण राजपूत को दिया।

https://regionalreporter.in/bus-falls-into-ditch-6-are-dead/
https://youtu.be/_gUGR30Res0?si=eulP3E4jsq_DEj7X
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: