700 किलोग्राम मेथामफेटामाइन जब्त
गुजरात, पोरबंदर के समंदर में भारतीय नौसेना ने गुजरात एटीएस और एनसीबी के साथ मिलकर ईरानी बोट से लाई जा रही 700 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई है।
विस्तार
पोरबंदर के समंदर में शुक्रवार, 15 नवम्बर को भारतीय नौसेना ने गुजरात एटीएस और एनसीबी के साथ मिलकर ड्रग्स के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
इस कार्रवाई में ईरानी बोट से लाई जा रही 700 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई है। अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के राडार के जरिये जानकारी मिलने के बाद ड्रग्स का जखीरा पकड़ने में कामयाबी मिल सकी है।
इस अभियान के दौरान 8 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जो ईरानी होने का दावा करते हैं। नौसेना के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के राडार से गुरुवार देर शाम ड्रग तस्करों की एक कॉल ट्रेस हुई, जिसके जरिए ड्रग्स की खेप आने के बारे में जानकारी मिली।
इसके बाद नौसेना ने रात को ही गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ समन्वय करके ऑपरेशन शुरू कर दिया। भारतीय नौसेना ने एनसीबी और गुजरात पुलिस के साथ मिलकर एक संदिग्ध नाव को रोका, जिससे लगभग 700 किलोग्राम ड्रग जब्त की गई। यह ड्रग्स ईरानी बोट से लाई जा रही थी।
इससे पहले मार्च में गुजरात एटीएस की टीम ने पोरबंदर के पास एक ऑपरेशन में 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार करके इनके पास से तकरीबन 450 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स और नशीली दवाएं बरामद की थीं। नौसेना का यह इस साल समुद्र में किया गया दूसरा सफल समन्वित एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशन है। नौसेना समुद्र के अवैध उपयोग को रोकते हुए सुरक्षित समुद्री वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
समुद्री ड्रग्स स्मगलर पर शिकंजा
ऑपरेशन सागर-मंथन के तहत एनसीबी इस साल की शुरुआत से लगातार नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल, एटीएस और गुजरात पुलिस के खुफिया इकाई के अधिकारियों की टीम बनाकर ड्रग्स तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। इसका मकसद ड्रग्स की समुद्री क्षेत्र में तस्करी से राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे का मुकाबला करना है।
















उद्यमियों की समस्याओं का करें त्वरित समाधान:सीडीओ नंदन कुमार - रीजनल रिपोर्टर
[…] गुजरात में नौका से 3500 करोड़ की 700 किलो ड्र… https://regionalreporter.in/700-kg-of-drugs-worth-rs-3500-crore-seized-from-a-boat-in-gujarat/ https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=z9tCo0ORvN6rOLcw Share this… […]