पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली तीसरी फिल्म बनी
सुकुमार द्वारा डायरेक्ट साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है।
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ पहली फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। यह फिल्म अब धीरे-धीरे प्रभास की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ने की ओर आगे बढ़ रही है।
पुष्पा 2 बीती 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म अपने रिलीज के 16 दिन पूरे कर चुकी है। वहीं, पुष्पा 2 अपने तीसरे वीकेंड से बाहुबली 2 की घरेलू कमाई 1030 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है।
इसी के साथ फिल्म की कमाई की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1004.85 करोड़ रुपये की हो गई है। वर्ल्डवाइड पुष्पा 1550 करोड़ रुपये की बढ़त बना चुकी है। पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली तीसरी फिल्म बन गई है।
बाहुबली-2 का तोड़ेगी रिकॉर्ड
वर्ष 2017 में रिलीज हुई एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 अभी भी भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम की हुई है।
बाहुबली ने भारत में 1030 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बाहुबली 2 भारत में पहले नंबर पर वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म है।
अल्लू अर्जुन ने बनाया ऑल टाइम टॉप रिकॉर्ड
2024 में आई बॉलीवुड की हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ को पछाड़ते हुए हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म बनी थी। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने ‘जवान’ के रिकॉर्ड 584 करोड़ को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया था।
मगर ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड 6 महीने भी नहीं टिक सका और अब तेलुगू इंडस्ट्री की हिंदी डब फिल्म, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कहलाने वाली बॉलीवुड फिल्म को पीछे छोड़कर, टॉप हिंदी फिल्म बन चुकी है।
इस हफ्ते एटली कुमार के बैनर तले बनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में नजर आएंगे। लोगों के अंदर ‘बेबी जॉन’ को देखने का क्रेज साफ नजर आ रहा है। इससे देखना होगा कि, फिल्म की कमाई पर कितना असर देखने को मिलता है।