घाट से नंदप्रयाग जाते हुए एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त

बुधवार, 25 दिसंबर को सांय लगभग 5:15बजे घाट से नंदप्रयाग जाते हुए वाहन संख्या UK11TA3317 swift Dzire ग्राम सैंतोली सीमांतर्गत घाट से लगभग 3 किमी. पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

वाहन में चालक सहित 3 व्यक्ति बैठे थे, जिसमें से एक घायल तथा दो की मृत्यु हो गई। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट पहुंचाया गया।

मृतकों को डीडीआरएफ तथा स्थानीय लोगों की सहायता से सड़क पर लाया गया है। मौके पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

घायल व मृतकों का विवरण

  • चंदन सिंह, पुत्र हयात सिंह, उम्र 27 साल, ग्राम गांडसू (घायल)
  • पंकज बिष्ट, पुत्र कल्याण सिंह बिष्ट, उम्र 31 साल, ग्राम गांडसू (मृतक)
  • सुनील भंडारी, पुत्र दिलवर सिंह भंडारी, उम्र 36 साल, ग्राम गांडसू (मृतक)
https://regionalreporter.in/a-tunnel-was-built-from-gauchar-rano-to-karnaprayag-siwai/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=kG0Gdss-V2fTR44K
अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: