चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने ली अधिकारियों की बैठक

यात्रा से पूर्व सभी निर्माण कार्य और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश।

जनपद में आगामी चारधाम यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी ने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें पिछले यात्रा अनुभवों और मौजूदा व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई और यात्रा सिस्टम को सशक्त बनाने के लिए सभी के सुझाव भी लिए गए।

जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल और बीआरओ को निर्देशित किया कि बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर कमेडा से लेकर बद्रीनाथ तक सड़क किनारे जहां पर भी अतिक्रमण हो रखा है, उनको नोटिस जारी करते हुए यात्रा से पहले सभी अतिक्रमण हटाए जाए। सड़क किनारे पडे मलबे को डंपिंग जोन में डाले।

एनएच, सिंचाई और नगर पालिका के अधिकारी संयुक्त रूप से गोपेश्वर से चमोली तक सड़क का निरीक्षण करें। सड़क किनारे नाली को ठीक कराते हुए जाली लगाकर सड़क चौडी बनाई जाए। नाली का पानी सड़क पर न आए इसके लिए उचित उपाय किए जाए।

लोनिवि को नंदप्रयाग-कोठियासैंण बाइपास चौडीकरण करने और नगर पालिका को कोठियासैंण में खाली स्थान पर पार्किंग निर्माण कराने के निर्देश दिए। यात्रा मार्ग पर सभी संवेदनशील स्थानों पर साइनबोर्ड, रिफ्लेक्टर, क्रैश बैरियर लगाए जाए। हाईवे पर स्लाइड जोन पर सुरक्षात्मक कार्याें की डीपीआर तैयार कर टेंडर करने और कार्य शुरू एवं पूर्ण होने की रिपोर्ट दें।

जिलाधिकारी ने सड़क, पेयजल, विद्युत एवं यात्रा से जुड़े सभी विभागों को यात्रा रूट पर सेक्टर वाइज जेसीबी ऑपरेटर व विभागीय कार्मिकों की तैनाती करने और कार्मिकों नाम, नंबर की सूचना जिला कंट्रोल रूम और पुलिस विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।  

बदरीनाथ धाम सहित सभी यात्रा पड़ावों और यात्रा रूट पर पेयजल, विद्युत, शौचालय एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। धाम में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जाए। धाम में क्षतिग्रस्त एसटीपी और पेयजल लाइन ठीक कराने के लिए आवश्यक तैयारी की जाए।

मंदिर समिति को धाम में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर आने जाने वाले पैदल को दुरुस्त करने के साथ ब्रह्मकपाल के पास नदी किनारे लोहे की मोटी चेन लगाने को कहा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यात्रा से पहले ट्रैफिक मैनेजमेंट, नए पार्किंग स्थलों का चयन, आवास एवं यात्रियों की सुविधा के लिए साइनेज के साथ संचार व्यवस्था को सुदृढ किया जाए।

स्वास्थ्य विभाग को बदरीनाथ तथा हेमकुंड यात्रा मार्ग पर बेसिक मेडिकल उपकरणों सहित चिकित्सकों की तैनाती हेतु अभी से प्लान तैयार करने को कहा। यात्रा मार्ग पर जिन स्थानों पर अंधेरा रहता है, वहां पर पथ प्रकाश हेतु उरेडा से प्रस्ताव तैयार किया जाए। पर्यटन एवं सुलभ इंटरनेशनल यात्रा मार्ग पर शौचालयों की मरम्मत, निर्माण के साथ ही विद्युत व पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें।

यात्रा के दौरान भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के आसपास राशन की दुकानों पर्याप्त खाद्यान्न भंडारण रखा जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर संचालित सभी निर्माण एवं मरम्मत कार्याें को यात्रा से पहले पूरा करते हुए सुगम चारधाम यात्रा संचालन के लिए एक समर्पित सिस्टम तैयार किया जाए।  

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, एसडीएम आरके पांडेय, एसडीएम एसीएस बशिष्ठ, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय, अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता एसके श्रीवास्तव, ईओ बद्रीनाथ सुनील पुरोहित आदि सहित यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

https://regionalreporter.in/space-laboratory-will-be-established-in-chamoli-district/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=piHM2r4uKjUoPv5C

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: