मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मिलेगी सभी जरूरी सुविधाएं – डॉ.धन सिंह रावत
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल के छात्रावास हेतु सात करोड़, एक लाख, पैंसठ हजार की धनराशि स्वीकृत हुई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सुविधा देना हमारी प्राथमिकता रही है । चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि इससे पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पढ़ रहे छात्र छात्राओं हेतु रेगुलर टीचिंग फैकल्टी , सेमिनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो आदि हेतु ऑडिटोरियम की व्यवस्था , खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट आदि बहुत सारी व्यवस्थाएं की गई हैं । राजकीय मेडिकल कॉलेज में छात्रावास संबंधी समस्याएं बनी हुई थीं। विद्यार्थियों को उम्मीद है कि अब उनकी समस्याएं कुछ दूर हो सकेंगी ।