गढ़वाल विवि : नवनियुक्त कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह का ‘नागरिक सम्मान’ कार्यक्रम आयोजित

गुरुवार, 3 जुलाई को हेनब गढ़वाल विवि में नवनियुक्त कुलपति प्रो.श्रीप्रकाश सिंह का विवि मुख्यालय में ‘नागरिक सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह सम्मान उन्हें विवि स्थापना आंदोलन के संस्थापक एडवोकेट कृष्णानन्द मैठाणी के हाथों प्रदान किया गया, सम्मान में उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र प्रदान किया गया। पर्वतीय विकास शोध केन्द्र के नोडल अधिकारी डॉ.अरविन्द दरमोड़ा ने सम्मान पत्र पढ़ा।

इस अवसर पर संयुक्त रूप से जिला उद्योग व्यापार मंडल, व्यापार सभा श्रीनगर, रोटरी क्लब अलकनन्दा वेली, गुरुद्वारा प्रबन्धन कमेटी, अजीम प्रेम जी फाउडेशन, अवकाश प्राप्त कर्मचारी संगठन, गोवर्द्धन समिति द्वारा शाल, गुलदस्ते, स्मृति चिन्ह देकर कुलपति का अभिन्दन किया गया।

छात्र हित के लिए सदैव रहूंगा उपलब्ध : कुलपति

कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, आपने मेरा स्वागत किया मैं आप सभी का आभारी हूँ। जब भी आप विश्वविद्यालय के हित में सुझाव देगें तो मैं उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि आप छात्र हित में कभी भी मुझे मिल सकते हैं मैं सदैव उपलब्ध रहूंगा।

इम अवसर पर कुलपति द्वारा कृष्णानन्द मैठाणी, डॉ. अरविन्द दरमोड़ा, अनिल स्वामी, डॉ.एस.के. विज्लवाण तथा विमल बहुगुणा को भी सम्मानित किया गया।

स्वं. कुंजबिहारी के नाम पर रखा जाय सभागार का नाम

कार्यक्रम के दौरान पूर्व कुल सचिव प्रो. पी.एस. राणा ने कुलपति से मांग की कि, विवि स्थापना संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य स्व. कुंजबिहारी नेगी के नाम पर विवि के सभागार का नाम रखा जाए।

कार्यक्रम में वासुदेव कण्डारी, दिनेश असवाल, दिनेश पंवार, लक्की भाई, झाबर सिंह, डॉ. प्रदीप अंथवाल, सी.ए. वेदव्रत शर्मा, नवल नवल किशोर जोशी, राजेन्द्र प्रसाद बडथ्वाल, भास्करानंद अंथवाल, प्रो. पी. एस. राणा, प्रो.मोहन पंवार, प्रो. पुरोहित आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से कुलसचिव प्रो.राकेश ड्‌योडी एवं डॉ. अरविंद दरमोड़ा ने किया।

https://regionalreporter.in/fraud-in-the-name-of-co-operatives/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=UL7_H6QGdkDLCjXj
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: