नगर निगम परिसर मेंं हाट बाजार की मांग लेकर पहुंचे डांग निवासी

पार्षदों ने किया हाट बाजार का समर्थन

नगर निगम में शामिल हुए डांग क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम कार्यालय में पहुंच कर मेयर आरती भण्डारी से डांग में हाट बाजार लगाए जाने की मांग की। क्षेत्रवासियों की इस मांग पर सभी पार्षदों ने अपना समर्थन व्यक्त किया है।

गुरुवार, 03 जुलाई 2025 को श्रीनगर नगर निगम कार्यालय में पहुंचे डांग क्षेत्र के लोगों ने मेयर आरती भण्डारी से कहा कि डांग क्षेत्र की आवश्यकता को समझते हुए डांग में हाट बाजार लगाए जाने की आवश्यकता की जानी चाहिए। इस संदर्भ में क्षेत्रवासियों ने सभी सभासदों के साथ मिलकर महापौर आरती भण्डारी को ज्ञापन भी प्रस्तुत किया।

हाट बाजार लगाए जाने का समर्थन करते हुए इस मौके पर निगम पार्षद पंकज सती, अक्षितेश नैथानी, प्रवेश चमोली, प्रदीप राणा, धर्म सिंह रावत, नरेंद्र रावत, राजकुमार, संदीप रावत, सुमित बिष्ट, विकास चौहान, अंजनी भंडारी, मीना असवाल, भावना चौहान, मीना देवी, पूजा बर्थवाल, कुसुमलता आदि उपस्थित रहे।

https://regionalreporter.in/citizen-honor-program-of-vice-chancellor-prof-shriprakash-singh-organized/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=UL7_H6QGdkDLCjXj
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: