हादसे में 2 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल
कोटद्वार के पास किल्बोखाल से कोटद्वार आ रही मैक्स वाहन पर अचानक पहाड़ से बोल्डर गिर गया। इस हादसे में वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बेस अस्पताल, कोटद्वार भेजा गया है। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।

राहत-बचाव कार्य जारी
प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वाहन को क्षतिग्रस्त अवस्था में सड़क से हटाया जा रहा है। पहाड़ों से बोल्डर गिरने के कारण आसपास के इलाके में यातायात भी प्रभावित हुआ है।

Leave a Reply