रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

सुनीता उनियाल एवं ममता भट्ट का किया सम्मान

श्रीनगर में उभरती काव्य प्रतिभाओं को मंच देने के लिए अंबिका प्रसाद जोशी की पुण्यतिथि पर आयोजित नवोदित काव्योत्सव में श्रीनगर की काव्य प्रतिभाओं को मंच देने वाले व्यक्तित्व रहे अवनींद्र उनियाल के स्मरण का यह विशेष दिन रहा।

इस मौके पर उनकी पत्नी सुनीता उनियाल को रीजनल रिपोर्टर के चमोली ब्यूरो प्रमुख भैरव दत्त असनोड़ा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ममता भट्ट को स्मृति चिन्ह भेंट करती हुई नीता जोशी

अवनींद्र उनियाल जी के कार्यों का विशेष उल्लेख रीजनल रिपोर्टर की संपादक गंगा असनोड़ा ने किया।

वरिष्ठ साहित्यकार उमा घिल्डियाल द्वारा अवनींद्र उनियाल पर लिखे गए संस्मरण का वाचन उनकी पुत्री शुभांगी भट्ट ने किया।

इस मौके पर गोपेश्वर की ममता भट्ट द्वारा कुमाउनी ऐपण कला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ऐपण पर किए जा रहे प्रयोगों की खूब प्रशंसा की गई। उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

https://regionalreporter.in/navodaya-kavya-utsav-organized-in-the-memory-of-ambika-joshi/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=odzpAH1AtaUk51ld
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: