यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार, 15 अक्टूबर को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दोबाटा के पास रोडवेज बस और स्कूली बच्चों से भरी बस की जोरदार भिडंत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन करीब दर्जनभर बच्चे घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल बस दोबाटा के पास बच्चों को बैठा रही थी। तभी यमुनोत्री-जानकीचट्टी से देहरादून-दिल्ली की ओर जा रही एक रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित होकर पीछे से स्कूल बस से जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायल बच्चों की हालत स्थिर
स्कूल बस में कुल 30 बच्चे सवार थे। जिनमें से करीब 14 बच्चों को हल्की से मध्यम चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल 108 आपातकालीन सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट ले जाया गया।
करीब 2 से 3 बच्चों को थोड़ी गंभीर चोटें आई हैं, बाकी सभी को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।
रोडवेज बस में सवार दो यात्री भी हल्के रूप से घायल हुए हैं, जिनका उपचार बड़कोट CHC में चल रहा है।
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में रोडवेज बस की तेज रफ्तार और मोड़ पर नियंत्रण खोने की बात सामने आई है।
Leave a Reply