रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ का मामला

  • आरोपी अकील खान गिरफ्तार, भेजा गया 15 दिन की न्यायिक हिरासत में

इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ कथित छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है।

पुलिस ने आरोपी अकील खान को गिरफ्तार कर लिया है और अदालत ने उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आरोपी ने पूछताछ में पहले खुद को निर्दोष बताया, लेकिन बाद में खिलाड़ियों का पीछा करने और उन्हें परेशान करने की बात स्वीकार कर ली।

क्या है पूरा मामला

यह घटना उस समय की है जब ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी टीम होटल से एक कैफे की ओर जा रही थीं। तभी आरोपी अकील खान अपनी बाइक से उनके पास पहुंचा और बातचीत के बहाने उनके करीब जाने की कोशिश की।

उसने खिलाड़ियों से सेल्फी लेने की बात कही, लेकिन जब उन्होंने मना किया तो आरोपी ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि 30 वर्षीय अकील अपने पिता को छोड़कर घर लौट रहा था। रास्ते में उसने खिलाड़ियों को देखा और पहले आगे निकल गया।

कुछ देर बाद यू-टर्न लेकर वापस आया और खिलाड़ियों को परेशान करने लगा। इसके बाद वह बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर भाग गया।

एमआईजी थाना पुलिस ने तकनीकी निगरानी (technical surveillance) और खुफिया जानकारी के जरिए आरोपी की पहचान की। CCTV फुटेज और आसपास लगे कैमरों से उसकी बाइक और लोकेशन का पता लगाया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 (महिला की अस्मिता पर हमला) और 354D (पीछा करने की कोशिश) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

अदालत में पेशी के बाद आरोपी को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

https://regionalreporter.in/troubled-by-domestic-violence-woman-sets-herself-on-fire/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=8eWdhb5fc-VXNnyq
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: