रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

श्रीनगर के मुकुंद पुरी ने राइफल शूटिंग में लहराया परचम

  • 44वीं नॉर्थ ज़ोन पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन
  • सेंट थेरेसास की तनिष्का का भी राष्ट्रीय स्तर के चयन

देहरादून में आयोजित 44वीं नॉर्थ ज़ोन पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में श्रीनगर गढ़वाल के मुकुंद पुरी गोस्वामी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर पिस्टल शूटिंग श्रेणी में नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।

कम उम्र में मुकुंद का यह चयन न केवल श्रीनगर बल्कि पूरे गढ़वाल क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।

वहीं दूसरी ओर सेंट थेरेसास की तनिष्का ने 10 मीटर राइफल शूटिंग में नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है।

मुकुंद, SGRR स्कूल श्रीनगर के छात्र हैं और श्रीनगर स्थित हिल शूटिंग अकादमी में कोच धीरेंद्र सिंह नेगी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

मुकुंद के पिता, कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी महाराज, ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा “यह हमारे परिवार और पूरे श्रीनगर के लिए गर्व का क्षण है। मुकुंद ने बचपन से ही एकाग्रता और अनुशासन का परिचय दिया है। उसकी यह सफलता मेहनत और साधना का परिणाम है।”

वहीं कोच धीरेंद्र सिंह नेगी ने इस बड़ी सफलता में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि मुकुंद और तनिष्का बेहद मेहनती और अनुशासित छात्र है।

उसकी लगन और धैर्य ही आज उसकी सफलता की असली कुंजी हैं। अगर वह इसी तरह मेहनत करते रहेंगे, तो जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गढ़वाल का नाम रोशन करेगा,”

मुकुंद और तनिष्का की सफलता से श्रीनगर वासियों और हिल शूटिंग अकादमी में खुशी की लहर है।

https://regionalreporter.in/book-exhibition-and-free-book-distribution-at-chamanlal-college/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=J7gmETnz6ScRKDZC
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: