रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम की घोषणा

आयुष म्हात्रे कप्तान, विहान मल्होत्रा उपकप्तान बनाए गए; 15 सदस्यीय टीम घोषित

आगामी एसीसी पुरुष अंडर-19 एशिया कप को लेकर जूनियर क्रिकेट समिति ने भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा कर दी है।

यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 12 दिसंबर से दुबई में खेला जाएगा, जिसमें एशिया की मजबूत टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।

भारतीय टीम की कमान इस बार आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जबकि विहान मल्होत्रा को उपकप्तान बनाया गया है।

चयन समिति की घोषणा

जूनियर क्रिकेट समिति द्वारा जारी मीडिया सलाह में जानकारी दी गई कि भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन आगामी टूर्नामेंट के लिए किया गया है।

चयनकर्ताओं ने हालिया घरेलू प्रदर्शन और खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए टीम का गठन किया है। टीम में बल्लेबाजों, गेंदबाजों और ऑलराउंडरों का संतुलित संयोजन देखने को मिलता है।

भारत की U19 टीम

भारत की अंडर-19 टीम में आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन और आरों जॉर्ज को शामिल किया गया है।

किशन कुमार सिंह का चयन फिलहाल फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन रहेगा।

स्टैंडबाय खिलाड़ी भी घोषित

इसके साथ ही चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय सूची में रखा गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर टीम में बदलाव किया जा सके। स्टैंडबाय खिलाड़ियों में राहुल कुमार, हेमचूडेशन जे, बी. के. किशोर और आदित्य रावत शामिल हैं।

https://regionalreporter.in/woman-lawyer-beaten-up-over-fake-vakalatnama/

https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=jhUSUMwggJCU_u2h
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: