श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल स्थित डालमिया धर्मशाला में शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को कांग्रेस पार्टी की ओर से ‘टैलेंट हंट प्रोग्राम’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तराखंड के लिए नोडल अधिकारी आलोक शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ऐसे सक्षम और तर्कपूर्ण वक्ताओं की पहचान करना है,
जो सरकार की नीतियों और फैसलों पर मजबूती से पार्टी का पक्ष रख सकें।
इसी क्रम में श्रीनगर गढ़वाल सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया,
जहां अलग-अलग चरणों में उनका मूल्यांकन किया गया।
राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर पर मिलेगी जिम्मेदारी
पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट किया कि इस टैलेंट हंट के माध्यम से चयनित योग्य प्रतिभागियों को
राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर पर प्रवक्ता पदों पर तैनात किया जाएगा।
इस अवसर पर आलोक शर्मा ने कहा कि “टैलेंट हंट के जरिए ऐसे लोगों को सामने लाया जा रहा है, जो हर मुद्दे पर मजबूती से बोल सकें, तर्कपूर्ण तरीके से सरकार को कटघरे में खड़ा कर सकें और जनता की आवाज को प्रभावी ढंग से पार्टी मंच तक पहुंचा सकें।”
उन्होंने बताया कि तीन चरणों में सफल साक्षात्कार पूरा करने वाले प्रतिभागियों को ही यह सुनहरा अवसर मिलेगा।

तीन चरणों में हुआ चयन
‘टैलेंट हंट प्रोग्राम’ को तीन चरणों में आयोजित किया गया—
- प्रथम चरण: लिखित परीक्षा
- द्वितीय चरण: दिए गए विषय पर सीमित समय में प्रस्तुति
- तृतीय चरण: निर्धारित विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता
इन चरणों के माध्यम से प्रतिभागियों की विषय-समझ, अभिव्यक्ति क्षमता
और तार्किक सोच का परीक्षण किया गया।
दिल्ली में होगा फाइनल
समस्त कांग्रेसजनों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 06 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
चयन प्रक्रिया का फाइनल राउंड दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
जूरी और उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम की जूरी में गौतम नौटियाल, रवि जैन, मीना रावत और अद्यवैध बहुगुणा शामिल रहे।
इस मौके पर हरिकृष्ण भट्ट, शिवकांत कंडारी, निशांत कंडारी, सूरज घिल्डियाल, संजय कुमार ‘फौजी’, सूरज नेगी, मयंक बहुगुणा, बलवीर दानू, सतीश पटवाल, सुधांशु नौडियाल, मीना रावत सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
कांग्रेस का यह ‘टैलेंट हंट प्रोग्राम’ संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और प्रभावी प्रवक्ताओं की नई टीम तैयार करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
















Leave a Reply