रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

वायब्रेंट योजना: SSB श्रीनगर और पशुपालन–मत्स्य विभाग पौड़ी के बीच MoU


SSB श्रीनगर: उत्तराखंड में स्थानीय उत्पादकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए

सशस्त्र सीमा बल के केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, श्रीनगर (गढ़वाल) (SSB Srinagar Garhwal)

और मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी एवं जिला मत्स्य प्रभारी, पौड़ी गढ़वाल के बीच सहमति ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

यह MoU वायब्रेंट योजना के अंतर्गत संपन्न हुआ, जो सुभाष चंद नेगी, उप महानिरीक्षक, के मार्गदर्शन में पूरा किया गया।

स्थानीय उत्पादों की सुनिश्चित आपूर्ति

इस समझौते का मुख्य उद्देश्य केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र, श्रीनगर के लिए स्थानीय स्तर पर

उत्पादित भेड़–बकरी, पोल्ट्री एवं मछली जैसी आवश्यक खाद्य सामग्रियों की

नियमित, ताज़ा और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

किसानों और पशुपालकों को होगा सीधा लाभ

इस पहल से स्थानीय पशुपालकों, मत्स्य पालकों और कृषक उत्पादकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

साथ ही, यह व्यवस्था बिचौलियों पर निर्भरता कम कर

स्थानीय आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सहायक सिद्ध होगी।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान

यह MoU आत्मनिर्भर भारत अभियान और वायब्रेंट योजना की मूल भावना को साकार करता है।

स्थानीय संसाधनों के उपयोग से न केवल संस्थानों की आवश्यकताएँ पूरी होंगी,

बल्कि स्थायी आजीविका और क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।

https://regionalreporter.in/kalimath-kalimai-devra-pilgrimage/
https://youtu.be/BW8g93VOupE?si=FRAdXVo26e64pBkX
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: