रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

हल्द्वानी दौरे पर कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा

2027 चुनाव से पहले सीएम धामी की विदाई का दावा

उत्तराखंड में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं।

इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे।

यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की

और केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

कार्यकर्ताओं संग बैठक, एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संदेश

हल्द्वानी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आलोक शर्मा का स्वागत किया।

इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में आलोक शर्मा ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ

आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और उत्तराखंड की सत्ता से भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

राज्य सरकार को बताया पूरी तरह फेल

मीडिया से बातचीत में आलोक शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड की मौजूदा सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मुद्दे अलग-अलग होते हैं

और जब विधानसभा चुनाव आएगा, तब राज्य से जुड़े मुद्दे ही सबसे ज्यादा हावी होंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार झूठ की राजनीति कर रही है

और खनन माफियाओं को संरक्षण दे रही है। कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों का पर्दाफाश करेगी।

2027 से पहले सीएम धामी की विदाई का दावा

कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि खनन, पेपर लीक, बेरोजगारी, पलायन और महिला सुरक्षा

जैसे मुद्दों पर कांग्रेस एकजुट होकर भाजपा सरकार को घेर रही है।

उन्होंने कहा कि संभव है कि 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विदाई हो जाए।

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा का उद्देश्य ही बदल दिया गया है

और यह “रोजगार योजना” के बजाय “पैसा बचाओ योजना” बनकर रह गई है।

साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों के दूरगामी नकारात्मक परिणाम आने वाले मय में देखने को मिलेंगे।

https://regionalreporter.in/winter-carnival-2025-in-nainital/
https://youtu.be/aUGT_5_vFTI?si=vLPLfgymHPMixpHN
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: