लालकुआं-हल्द्वानी हाइवे पर ओवरटेक करते हुए भिड़े वाहन, नई मोटरसाइकिलें हुई चकनाचूर Overtaking vehicles collided on Lalkuan-Haldwani highway, new motorcycles shattered

ब्यूरो
हल्द्वानी से लालकुआं जा रहे दो वाहन ओवरटेक करते हुए आपस में भिड़ गए, एक वाहन (छोटा हाथी) में रखी होंडा कंपनी की आधा दर्जन से अधिक नई मोटरसाइकिलें सड़क में बिखरकर चकनाचूर हो गई, जबकि ट्रक एवं छोटा हाथी के चालक बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में हल्द्वानी स्थित एसटीएच चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां एक चालक की हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि गोरापड़ाव स्थित होंडा शोरूम से आधा दर्जन गाड़ियां लेकर छोटा हाथी लालकुआं की ओर जा रहा था। मोतीनगर चेक पोस्ट के सामने निर्माणधीन सड़क से गुजरते समय छोटा हाथी ने ट्रक से ओवरटेक किया, इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में अपना वाहन ट्रक की ओर मोड़ दिया, जिससे ट्रक और छोटा हाथी में भिड़ंत हो गई।
जिसमें आधा दर्जन नई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर बिखर गई, वहीं ट्रक एवं छोटा हाथी दोनों क्षतिग्रस्त हो गए, साथ ही दोनों के चालक भी घायल हो गए है। जिसमें छोटा हाथी के चालक की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है, दोनों को हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, वहीं लालकुआं पुलिस की मौजूदगी में पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों ने सड़क में बिखरी नई मोटरसाइकिलों को किनारे लगाकर लगभग 15 मिनट बाद हाईवे का यातायात सुचारू करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: