ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर फरासू के पास स्कूटी सवार एक युवक की मौत

फारासू के पास स्कूटी एवं मैक्स की भिड़ंत
घोलतीर रुद्रप्रयाग के रहने वाले है युवक
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग (NH-07) पर हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बद्रीनाथ हाईवे के फरासू में स्कूटी और मैक्स की जोरदार टक्कर हो गई। स्कूटी सवार दो यात्री वाहन नंबर UK13-A-7261 धारी देवी की तरफ जा रही थी, जबकि मैक्स नंबर न. UA07-S-2947 श्रीनगर की ओर जा रही थी। दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

https://regionalreporter.in/big-statement-of-supreme-court-regarding-neet-exam/

स्कूटी में 02 व्यक्ति सवार थे तथा मैक्स में कुल 10 लोग सवार थे। स्कूटी सवार दोनों व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें प्राइवेट वाहन की मदद से उपचार के लिए तत्काल श्रीकोट अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार के दौरान एक व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। मैक्स में सवार कुछ लोगों को हल्की-हल्की चोटें आई हैं, उन्हें भी उपचार के लिए श्रीकोट अस्पताल भेजा गया है।

मृत एवं घायलों का विवरण – पवन चौहान पुत्र विनोद चौहान, निवासी घोलतीर रुद्रप्रयाग (मृत), पवन चौधरी पुत्र विक्रम चौधरी, निवासी घोलतीर रुद्रप्रयाग (गम्भीर घायल)।

https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=yJKbTn_oq7W71U2t

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: