स्टेट ब्यूरो
इसके अलावा नदी में बने एक बिजली प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। देर रात नदी से आ रही भयंकर आवाज से हर कोई सहम गया। घरों में रह रहे लोगों ने भागकर जान बचाई लेकिन घर बाढ़ की चपेट में आ गए।
एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा रात में टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नदी तट पर बसे लोगों को अलर्ट कराया गया है। उन्होंने बताया की बाढ़ आने से भारी नुकसान हुआ है। मनाली प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। प्रशासन नुकसान का भी आंकलन कर रहा है।
BRO की टीम सड़क बहाली में जुटी
पलचान पुल पर सारा मबला और बड़े बड़े पत्थर आने से यातायात छह घंटे से बाधित है। इसकी सूचना मिलने के बाद बॉर्डर रोड सर्विस (बीआरओ) ने मशीनरी मौके पर पहुंच गई है और सड़क की बहाली में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि बीती रात जब नाले में बाढ़ आई तो क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए। यहां बीते साल भी बरसात में भारी तबाही हुई थी।कई भागों में सात दिन भारी बारिश का अलर्ट
धुंधी से पलचान तक गाड़ियों की आवाजाही बंद
हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह सड़क धुंधी से पलचान तक सभी तरह की गाड़ियों के लिए बंद हो गई है। इसके चलते सभी गाड़ियों को अटल टनल से वाया रोहतांग होकर मनाली भेजा जा रहा है। पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने के लिए कहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, बीती रात को कई भागों में भारी बारिश हुई है। पालमपुर में 68.0, धौलाकुआं 44.0, नयनादेवी 42.6, धर्मशाला 35.4, बीबीएमबी 27.0, डलहौजी 25.0, शिमला 24.8 और चंबा में 22.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।