स्वतंत्रता दिवस पर हुए हर्षोल्लास भरे आयोजन

लक्ष्मण सिंह नेगी

स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गया। विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों ने मुख्य बाजारों में प्रभात फेरी निकाल कर देश भक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

ऊखीमठ में जनप्रतिनिधियों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी अमर शहीद अशोक कैशिव व तहसील परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भटट् ने जूनियर हाई स्कूल पाली फापज व भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल ने सरस्वती विद्या मन्दिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

व्यापार संघ ऊखीमठ द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ जीआईसी मालतोली, मयकोटी, चोपता, घिमतोली, जागतोली, चन्द्रनगर, भणज, क्यूजा, कण्डारा, मणिगुह, गणेश नगर, चन्द्रा पुरी, भीरी, परकण्डी, पल्द्वाणी, मक्कू, दैडा़, ऊखीमठ, मनसूना, राऊलैंक, रासी, कोटमा, बसुकेदार, ल्वारा , लम्बगौडी, खुमेरा, रामपुर, त्रियुगीनारायण, डा. जैक्सवीन इण्टर कालेज गुप्तकाशी सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में हर्षोल्लास से मनाया गया।

क्षेत्र के सभी विद्यालयों में देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। व्यापार संघ ऊखीमठ अध्यक्ष राजीव भटट्, महामंत्री महेश बर्त्वाल के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जूनियर हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय पाली फापज में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।

जूनियर हाई स्कूल पाली फापज में ध्वजारोहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य शिरकत करते हुए राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भटट् ने कहा कि हमें आजादी व उत्तराखण्ड राज्य की प्राप्ति अमर शहीदों की कुर्बानी की बदौलत मिली है इसलिए समय-समय पर अमर शहीदों का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जानी चाहिए।

उन्होंने नौनिहालों को सतमार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष/पूर्व विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने सरस्वती विद्या मन्दिर में ध्वजारोहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा अमर शहीदों का बलिदान सदैव अमर रहेगा।

इस मौके प्रधान प्रेमलता पन्त, प्रधानाध्यापिका रजनी भल्ला, श्रीमती कमला आर्य देवानन्द गैरैला, नन्द किशोर सिंह नेगी, पुष्पा धिरवाण सुनीता भण्डारी, गब्बर सिंह नेगी सहित अभिभावक व नौनिहाल उपस्थित रहें।

https://regionalreporter.in/every-home-tricolor-campaign/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=uMPjhx4AyRRchp0R

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: